फरीदाबाद, मई 11 -- फरीदाबाद। शनिवार को मिड डे मील वर्कर यूनियन जिला कमेटी फरीदाबाद की बैठक सेक्टर 12 स्थित पार्क में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन की जिला प्रधान कमलेश ने की, जबकि सभा को सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने संबोधित किया। बैठक में मिड डे मील वर्करों ने 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया और आगामी 23 मई से सूरजकुंड में आयोजित सीटू की राष्ट्रीय जनरल काउंसिल की बैठक में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। बैठक में वर्करों ने बताया कि विद्यालयों में मिड डे मील वर्करों के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें उनके मूल कार्य-मध्याह्न भोजन बनाने-के अलावा सफाई, पोंछा लगाने, पेड़-पौधों को पानी देने जैसे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। यूनियन ने इसे प्रशासनिक तानाशाही करार देते हुए इ...