बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- मिड डे मील प्रभारी व एचएम समेत 3 से जवाब तलब सदर एसडीओ ने विद्यालय निरीक्षण के बाद की कार्रवाई बच्चों को घटिया भोजन परोसने का आरोप, एसडीओ ने भोजन खाकर परखी गुणवत्ता फोटो: एसडीओ इंस्पेक्शन : रहुई के प्राथमिक विद्यालय मादाचक में शुक्रवार को बच्चों को दिया जाने वाला भोजन की गुणवत्ता को खाकर परखते एसडीओ काजले वैभव नितिन। बिहारशरीफ/रहुई, निज प्रतिनिधि। रहुई के प्राथमिक विद्यालय मादाचक में शुक्रवार को कई तरह की अनियमितताएं पाये जाने पर मिड डे मील प्रभारी मुकेश कुमार, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार व शिक्षक कुमार निरंजन से एसडीओ काजले वैभव नितिन ने जवाब-तलब किया है। सदर एसडीओ एसडीओ ने बताया कि विद्यालय में 59 नामांकित बच्चों में से 37 बच्चों की हाजिरी बनी हुई थी। 37 में से महज 24 बच्चे ही विद्यालय में मौजूद थे। बच्चों के लिए ...