सुपौल, जून 29 -- मिडिल स्कूल रामनगर के बबली बनी सचिव पिपरा, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की रामनगर पंचायत स्थित मिडिल स्कूल रामनगर में शनिवार को वद्यिालय शक्षिा समिति का पुनर्गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान सचिव बबली भारती को पुनः नर्विरिोध चुना गया। इस दौरान स्कूल के पोषक क्षेत्र के अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शक्षिा समिति की अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य ललिया देवी ने की जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के हेडमास्टर योगेंद्र मंडल जी कर रहे थे। मौके पर समाजसेवी लाल यादव,अजय यादव,संतोष चौधरी,राजेन्द्र यादव,प्रदीप चौधरी,वीणा भारती,त्रिवेणी यादव,बालेस्वर यादव,मेहदी हुसैन, ललन धरिकार,विशुनदेव सादा,निराला सिंह,राधे यादव,भगवान चौधरी,कैलाश यादव समेत अन्य सदस्यों का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...