सीवान, सितम्बर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के मिडिल स्कूल जुआफर में मंगलवार को चेतना सत्र में एक अनूठी मिसाल पेश की। स्कूल परिसर में मंगलवार को बच्चे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ आए। सुबह में बच्चों ने कतारबद्ध होकर पूरे अनुशासन के साथ चेतना सत्र के कार्यक्रमों की शुरुआत की। चेतना सत्र की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई। इसमें बच्चों ने सुर-लय के साथ प्रभातफेरी जैसी भावना जगाई। इस दौरान राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गूंजा तो पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। छात्र-छात्राओं ने नैतिक गीत प्रस्तुत कर समाज में भाईचारा, स्वच्छता, अनुशासन और शिक्षा के महत्व का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण और कविता पाठ के माध्यम से शिक्षा की भूमिका, बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान और नशामुक्ति जैसे विषयों पर प्रेरक बातें रखीं। ...