लखनऊ, जुलाई 7 -- मिठाई वाला चौराहा पर रात में कुत्तों का आतंक बढ़ जाता है। शनिवार रात यहां से गुजर रहे एक डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह बाइक समेत गिरकर चोटिल हो गया। पीछे से दूसरा वाहन आ जाने से कुत्ते भागे। लोगों ने बताया कि दिन में कुत्ते चौराहे से इधर-उधर रहते हैं। दुकानें बंद होते ही फ्लाईओवर के नीचे से लेकर चौराहे तक जमा हो जाते हैं। चौराहे के आईलैंड पर बैठे रहते हैं और आने-जाने वाले वाहन सवारों को दौड़ा लेते हैं। बाइक सवारों पर तो सीधे हमला बोल देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...