लखनऊ, अगस्त 14 -- कार्रवाई मोमोज, काजू कतली समेत कई खाद्य पदार्थ एक्सपायर्ड मिले कैसरबाग में ग्लोब बेकर्स पर एफएसडीए ने ताला लगाया लखनऊ प्रमुख संवाददाता कैसरबाग बस स्टेशन के पास स्थित 'ग्लोब बेकर्स एंड कैफे में गुरुवार को एफएसडीए की संयुक्त टीम ने छापा मारा। निरीक्षण के दौरान कारखाने में भारी गंदगी, सड़ी हुई मिठाइयां और एक्सपायर खाद्य सामग्री मिली। मिठाइयों में मरे हुए मच्छर और मक्खी मिले। एफएसडीए की टीम ने प्रतिष्ठान को सील कर दिया है। एफएसडीए के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जब प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया, तो वे अंदर के हालत देखकर दंग रह गए। कारखाने में रखी मिठाइयां, जैसे रसगुल्ला, कालाजाम, रसमलाई और केक में मरी हुई मक्खियां और मच्छर मिले। इसके अलावा, काजूकतली, मोमोज, जेली औ...