गढ़वा, अगस्त 9 -- कांडी। अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने शुक्रवार को मेन रोड स्थित विजया स्वीट्स में छापेमारी कर मिठाइयों का सैंपल लेकर फ़ूड इंस्पेक्टर कार्यालय भेजा गया है। जांच के समय प्रभारी थाना प्रभारी विद्यासागर प्रसाद भी उपस्थित थे। जांच में पाया गया कि प्रतिष्ठान में बड़ी मात्रा में मिठाई बनाया जाता है। उक्त मिठाई प्रखंड के बाजारों में सप्लाई किया जाता है। दुकान में रसगुल्ला, मिलककेक, खोवा, पेड़ा बनाकर आसपास के दुकानों में बिक्री किया जाता है। पूछताछ में दुकान की संचालिका सुजाता देवी ने कहा कि बिहार के औरंगाबाद से मिठाई आता है। दुकान से एकत्र कर नमूने को सीलबंद कर खाद्य रसायन प्रयोगशाला या सक्षम प्राधिकार द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी। छापामारी के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शाहिद अंसारी, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज उमंग कुमार पांडेय, कांडी ...