हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। दीपावली के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नगर निगम बाजार तक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें जनरल स्टोर, मिठाई की दुकान आदि सम्मिलित थे। कुल दो नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें एक मिठाई व एक हल्दी मसाले का सैंपल लिया गया। एक खाद्य विक्रेता का एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ बेचने के अपराध में धारा 58 में चालान किया गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि लगातार अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...