औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- मदनपुर प्रखंड के खिरियावां खेल मैदान में आयोजित गांधी युवा क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में मिठईया टीम ने रतन विगहा टीम को 35 रनों से पराजित किया। मैच का शुभारंभ गोह विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा ने टॉस कराकर किया जिसमें मिठईया के कप्तान मंदीप कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मिठईया टीम ने 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रतन विगहा टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी। मिठईया के भोला खान को 59 रन बनाने और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जिला परिषद सदस्य विकास कुमार ने प्रदान की। इस अवसर पर विधायक अमरेन्द्र कुशवाहा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल मैदान के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास करने क...