बागेश्वर, नवम्बर 13 -- कांडा। खातीगांव- देवतोली-नरगोली सड़क पर अब विभाग ने मिट्टी हटाकर उसमें डामर का पेचवर्क करने का काम शुरू किया है। इससे लोगों को अब सुविधा मिल रही है। मामूम हो कि पीएमीएसवाई की इस सड़क में ठेकेदार ने मिट्टी से गढ्ढे भर दिए थे। इस समस्या को अपने प्रिय अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद विभाग भी सक्रिय हो गया। विभाग ने मिट्टीकार अब डामर का पेचवर्क शुरू कर दिया है। लोगों को गड्ढामुक्त सड़क मिल गई है। इधर पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता ने बताया कि तुरंत स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...