हरिद्वार, नवम्बर 27 -- अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती जारी रखते हुए श्यामपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान मिट्टी से भरे एक ओवरलोड डंपर को पकड़ लिया। डंपर को तेज रफ्तार और जोखिमपूर्ण तरीके से चलते देख रोका गया। जांच में पाया गया कि वाहन में क्षमता से कहीं अधिक मिट्टी लदी हुई थी। वाहन चालक की पहचान नदीम पुत्र फरीद, निवासी जाब्ता गंज, नजीबाबाद बिजनौर, यूपी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, चालक वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा सका। इस पर एमवी ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डंपर को सीज कर दिया। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...