बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोकुलपर थाना क्षेत्र के गंगटा गांव के पास मंगलवार को डूबने से एक किशोरी की जान चली गयी। मृतका मनोज यादव की 13 वर्षीया पुत्री वर्षा कुमारी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ गौरा-गणेश बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थी। उसी दौरान पानी में डूब गयी। हल्ला-गुल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी दो सहेलियों को बचा लिया। गहरे पानी में जाने के कारण वर्षा की जान चली गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...