गाजीपुर, मई 29 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के यूसुफपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित चकरसीद जफरपुरा ईंट भट्टे पर मंगलवार की रात को मिट्टी गिराने के दौरान हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली में दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जुटे ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वह ईंट भट्टा संचालक पर कार्रवाई और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर लोग माने। मामले में बुधवार की सुबह भांवरकोल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय ने मुआवजे के लिए एसडीएम और सीओ को पत्रक सौंपा। जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव निवासी 21 वर्षीय राजेश यादव ईंट भट्टे पर मिट्टी ढुलाई का काम करता था। मंगलवार की रात को मिट्टी को गड्ढे से ऊंचाई पर ले जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसी में राजेश दब गया। लोगों की सूचना पर पहु...