बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती। हर्रैया कस्बे में खनन विभाग ने अवैध मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली को सीजकर हर्रैया थाने पर खड़ी कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिला खनन अधिकारी प्रशांत यादव ने बताया कि वह जांच कर कहीं से लौट रहे थे कि हर्रैया कस्बे में अवैध मिट्टी ढुलाई कर रही दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। चालक से मिट्टी खनन का परमिशन कागजात मांगे पर वह कुछ नहीं बता पाएं। तो दोनों ट्रैक्टर-ट्राली को सीजकर हर्रैया थाने पर खड़ी कराकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कहा कि दोनों वाहनों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...