सीतापुर, दिसम्बर 26 -- लहरपुर। हटिया हवेली गांव में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ राजस्व टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर दिया। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम के निर्देश पर की गई। राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक अमर सिंह टीम के साथ हटिया हवेली गांव स्थित खनन स्थल पर पहुंची,वहां अफरा-तफरी मच गई। जांच के दौरान बिना किसी वैध अनुमति के मिट्टी खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली लहरपुर कोतवाली ले जाकर सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...