संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में एक मिट्टी लदा ट्रक पलट गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। काफी देर तक एक तरफ से ही यातायात चलता रहा। मंगलवार की देर रात एक ट्रक मिट्टी लादकर रेलवे ओवर ब्रिज होकर शहर में आ रहा था। पुल से नीचे उतरते ही नूरी मस्जिद के सामने डिवाइडर से टकराकर मिट्टी से लदा ट्रक पलट गया। इससे एक तरफ का आवागमन बाधित हो गया। काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। ट्रक व मिट्टी हटवाकर आवागमन सामान्य कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...