किशनगंज, अप्रैल 22 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। सोमवार को गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के ताराबारी के पास बूढ़ी कनकई नदी के धार में मिट्टी खोदते समय एक युवती की मिट्टी धंसने से दबकर मौत हो गई है। मृतिका की पहचान किशनगंज जिले के दिघलबैंक ताराबारी पंचायत के वार्ड नंबर 14 कांटा ताराबाड़ी निवासी पूर्व वार्ड सदस्य जैनोउद्दीन की पुत्री गुलजबी बेगम (18) के रूप में हुई है। घटना सोमवार के ग्यारह बजे उस वक्त घटी जब गुलजबी अपने गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर की नीपाई-पोताई के लिए बूढ़ी कनकई नदी के किनारे से काली मिट्टी लाने गई थी। मिट्टी निकालते समय ऊपर से अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर गुलजबी के ऊपर आ गिरा। जिसके बाद आसपास मिट्टी खोद रही अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मिट्टी को खोदकर उसके अंदर से गुलजबी को निकाला और ...