वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देश की सांस्कृतिक राजधानी को उत्सव नगरी बनाने वाले शिल्पकार और कुम्हार मिट्टी के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। आगामी उत्सवों के निमित्त देव प्रतिमाएं बनाने के लिए उन्हें मिट्टी नहीं दी जा रही है। इससे आजिज नगर के दो दर्जन से अधिक शिल्पियों ने बुधवार को जलकल विभाग में प्रदर्शन किया। प्रतिमा शिल्पियों का आरोप है कि उन्हें एक सप्ताह से बिना मिट्टी दिए लौटाया जा रहा है। बुधवार सुबह सभी शिल्पकार एकजुट होकर जलकल कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने उन्हें बाद में आने को कहा गया तो नाराज शिल्पियों और कुम्हारों ने क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव और केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र को सूचना दी। तिलकराज मिश्र तो थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गए लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने बैठक में व्यस्त की बात कही। शि...