कोडरमा, मई 17 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में मिट्टी नमूना जांच संग्रह करने के लिए बैठक की गई। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी रवि शंकर वर्णवाल,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेश कुमार,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जावेद अली,एसटीएल से राहुल कुमार, एग्री क्लीनिक से दीक्षा शर्मा के द्वारा शॉयल हेल्थ एंड फर्टिलिटी पर किसान मित्रों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी किसान मित्रों को अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मिट्टी का नमूना लाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सभी जनसेवक व किसान मित्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...