गंगापार, अप्रैल 21 -- कोड़ापुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिट्टी ढो रहा ट्रैक्टर रविवार रात पलट गया। उसके नीचे चालक दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस उसे सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर देर से मिली सूचना के कारण घर वालों में आक्रोश व्याप्त है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत जोगिया शेखपुर गांव निवासी सुभाषचंद्र के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा पुत्र 18 वर्षीय शनी कुमार ट्रैक्टर चालक है। आरोप है कि रविवार रात में गांव के ही ट्रैक्टर मालिक राकेश गुप्ता ने शनी को मिट्टी ढोने के लिए ट्रैक्टर चलाने के लिए बुलाया था। ट्रैक्टर से क्षेत्र के ही हेमापुर गांव के टीटीमपुर मौजा से ढोकरी के आसपास किसी स्थान पर मिट्टी भरकर ले जाया जा रहा था। रविवार देर रात एक बजे संदिग्ध परिस्थि...