गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के मठा सरस्वती गिरी गांव में रविवार को मिट्टी डालने के विवाद में एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया। थाने में तहरीर देकर पीड़ित राम समुझ ने बताया कि वह सुबह 8 बजे अपने घर के सामने मिट्टी डाल रहा था। तभी विपक्षी विनोद कुमार, रमेश और दिनेश ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। मारपीट में वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपियों ने उनके भाई और पत्नी को भी पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...