मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- किशनी। गांव कत्तरा निवासी दशरथ सिंह पुत्र छोटे लाल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके आवास के रास्ता को दबंग लोगों ने मिट्टी का भराव डालकर बंद कर दिया है। बीते गुरुवार की सुबह 7 बजे जब उन्होंने विरोध किया तो नामजदों ने गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट का प्रयास किया। आरोप है कि प्रधानी की पुरानी रंजिश को लेकर ये लोग परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। सबमर्सिबल की चाबी को लेकर की मारपीट किशनी। ग्राम नगरिया निवासी प्रीती देवी पत्नी जयवीर सिंह जाटव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनके गांव निवासी किसान के खेत में लगी सबमर्सिबल के कमरे की चाबी लेने के लिए जेठ ने उनके पुत्र अंश को गुरुवार की शाम 5.30 बजे भेजा था। जब पुत्र ने चाबी मांगी तो गांव के नामजदों ने उनके पुत्र के साथ जातिसूचक गाली-गलौज करते हु...