सुल्तानपुर, फरवरी 13 -- 27 सितंबर को बारिश में कई स्थानों पर बह गई थी सड़क गोसाईगंज,संवाददाता। तेज बारिश के दौरान बह गई सड़क पर पीडब्ल्यूडी ने उस समय मिट्टी डालकर आवागमन के लिए सड़क मरम्मत कर दी थी। चार महीने बीत गए हैं मिट्टी के साथ पर अभी तक गिट्टी और डामर नहीं डाला गया। जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले वर्ष सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में हुई तेज बारिश के दौरान गोसाईगंज से सिरवारा होते हुए बाईपास कमनगढ़ जाने सड़क सरीफपुर के पास एक जगह धंस गई थी व सिरवारा मस्जिद के पास पूरी तरह बह गई थी। उस समय बह गई सड़क की जगह मिट्टी डालकर आवागमन शुरू कर दिया गया था। आवागमन के चलते मिट्टी उखड़ती गई। जिससे उसी स्थान पर फिर गड्ढा हो गया था। जिसके कारण राहगीरों को परेशानी हो रही थी। मंगलवार को फिर सड़क को पक्की करने की जगह फिर गड्ढे में मिट्टी डाल...