दरभंगा, फरवरी 25 -- बेनीपुर। अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला ई-किसान भवन बेनीपुर में एक सप्ताह से अधिक खुलने के बावजूद भी जांच के लिए किसान भटक रहे हैं। प्रयोगशाला में प्राय: हमेशा ताला लटके रहने से अनुमंडल क्षेत्र के कृषक अपने-अपने खेत की मिट्टी की जांच कराने आते हैं, लेकिन जांच शुरु नहीं होने से निराश लौट जाते हैं। अनुमंडल क्षेत्र के चौगमा, बसुहाम, बहेड़ा, तरौनी, तुमौल, अधलुआम गांव के किसान चंदन कुमार झा, सरोज चौधरी, कृष्ण मोहन ठाकुर, लक्ष्मण झा सरदार, रामकुमार झा, पिंकू चौधरी आदि ने बताया कि एक सप्ताह से जांच प्रयोगशाला बेनीपुर मिट्टी लेकर जा रहे हैं, लेकिन प्रयोगशाला में ताला झूलते देख निराश लौट रहा हूं। खेतिहरों ने बताया कि गत 17 फरवरी को बेनीपुर ई-किसान भवन में अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन होने पर काफी हर्ष ...