नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने यहां के सेक्टर-17ए में अवैध मिट्टी खनन के दौरान डंपर और जेसीबी जब्त की। हालांकि, माफिया भाग निकले। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-17ए में लगातार मिट्टी खनन हो रहा है। माफिया ने खनन कर सेक्टर की जमीन में गहरे गड्ढे कर दिए हैं। जिन आवंटियों को प्राधिकरण भूखंड आवंटित कर रहा है। उनके सामने मिट्टी खनन से भराव का बड़ा संकट खड़ा हो रहा है। प्राधिकरण ने क्षेत्र में खनन रोकने के लिए पूर्व सैनिकों की टीम तैनात की है। साथ ही उन्हें पेट्रोलिंग के लिए सरकारी गाड़ी भी दे रखी है। इसके बावजूद माफिया के हौसले बुलंद है। पूर्व में माफिया इन पूर्व सैनिकों पर फायरिंग कर जेसीबी से...