सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डोडहर के खैरी और मिटीहनी में मिट्टी के अवैध खनन के मामले में वन विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग ने मिट्टी खनन कर रही कार्यदायी संस्था पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वन विभाग के बीजपुर रेंजर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीजपुर थाना क्षेत्र के डोडहर ग्राम पंचायत के खैरी व मिटीहनी इलाके में मिट्टी का अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी। प्राकृतिक पहाड़ों को काटकर मिट्टी निकाला जा रहा था, जिससे वर्षों पुराने जंगल, पहाड़ी संरचनाएं और पर्यावरणीय संतुलन तेजी से नष्ट हो रहे थे। उन्होंने मामले को संज्ञान लेकर मौका मुआयना किया तो बात सही मिली। रेंजर ने तत्काल कटिंग करा रहे क्षेत्रीय निवासी दिनेश कुमार, कार्यदायी संस्था के. हेमंत रेडडी व सुनी...