कन्नौज, जनवरी 15 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। एक किसान के खेत से जबरिया अवैध मिट्टी खनन का विरोध करने पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम इंदुइया गंज निवासी देवेश सिंह पुत्र रामकरन सिंह ने कोतवाली में घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे सुबह पिन्टू उर्फ आनन्द निवासी ग्राम मोहनपुर रतनपुर तथा गांव के सौरभ व शेखर ने जेसीबी से खनन करके ट्रैक्टर ट्राली द्वारा उसके खेत में अवैध तरीके से खनन करके मिट्टी ले जाने लगे। जब उसने मना किया तो गाली गलौज किया करते हुए मारा पीटा और जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ग्राम इंदुइया गंज निवासी देवेश सिंह पुत्र रामकरन सिंह ने कोतवाली में...