फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 में आयोजित सरस मेले में इस बार पारंपरिक हस्तशिल्प और कला के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन भी लोगों को आकर्षित कर रहे। कुम्हारों द्वारा बनाए गए सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बर्तनों की मांग बढ़ी है। लोग प्लास्टिक के बर्तनों की जगह इन्हें खरीदने स्टॉलों पर जुट रहे हैं। मिट्टी के बर्तन देसी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे। सरकार की ओर से देश प्रदेश में हस्त शिल्पकारों को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए सेक्टर-12 में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस 15 दिवसीय मेले में जहां एक ओर डिजाइनर साड़ियां, क्रॉकरीज आइटम और लकड़ी के सामान लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, मिट्टी के कुल्हड़, हांडी, पानी की बोतल और अन्य घरेलू उपयोगी सामानों को खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मेले में स्ट...