हापुड़, मई 8 -- बाबूगढ़ थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए मंगलवार की रात को मिट्टी से भरे एक डंपर और एक खाली डंपर को पकड़ लिया। पुलिस ने डंपरों को सीज कर दिया है। वहीं खनन विभाग की टीम को सूचना दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने टीम ने मिट्टी लेकर जा रहे एक मिट्टी से भरे डंपर और एक खाली डंपर को पकड़ा है। मौके पर कोई अभिलेख नहीं मिले। इस पर दोनों डंपरों को सीज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...