गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम। दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही मिलेनियम सिटी के बाजारों में रौनक छा गई है। सदर बाजार से लेकर बंजारा मार्केट और प्रमुख मॉल तक, हर जगह खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार सजावट के सामान में पारंपरिक हस्तशिल्प और आधुनिक तकनीक की जुगलबंदी देखने को मिल रही है, जिससे दीवाली का अंदाज पूरी तरह बदल गया है। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस साल अच्छा कारोबार होगा। बता दें कि शहर के सबसे बड़े और पुराने सदर बाजार में मिट्टी के दिए और बांस की झालरों को लेकर नया ट्रेंड चल रहा है। इस दीवाली गुरुग्राम के बाजारों में ईको-फ्रेंडली (पर्यावरण हितैषी) ट्रेंड जोरों पर है। ग्राहक अब साधारण प्लास्टिक और चीनी झालरों के बजाय प्राकृतिक और हाथ से बने उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे। हाथ से पेंट किए गए मिट्टी के दीये और विभिन्न सजावटी ...