आदित्यपुर, सितम्बर 24 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे पर चिलगू पुल के पास सड़क पर रखी मिट्टी के ढेर से टकरा बाइक सवार खेजुरडीह के प्रशांत मार्डी एवं मरांगबुरू हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे की है। सामाजिक कार्यकर्ता शेखर गांगुली घटनास्थल पहुंचे तथा दोनों घायलों को स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले गए। इधर, एनएचएआई के संवेदक की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से चिलगू पुल को अवरोध कर रखा गया है। इस कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं, चिलगू मोड़ के पास हाइवे पर स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई काफी होने के कारण रात्रि में ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी...