मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता अघोरिया बाजार में मिट्टी के ऊपर ही नाले की दीवार की ढलाई कर दी। शिकायत मिलने पर निगम के कार्यपालक अभियंता ने जांच कराई तो गड़बड़ी सामने आ गया। इसके बाद उनके आदेश पर गुरुवार को करीब 50 फीट लंबी दीवार तोड़ी गई। दरअसल, नगर निगम की 90 लाख की योजना के तहत अघोरिया बाजार स्थित एलएनटी कॉलेज से लेकर आरडीएस कॉलेज तक 700 मीटर लंबे नाला का निर्माण होना है। तीन दिन पहले काम शुरू हुआ था। हालांकि, बिना लेबलिंग किए ही मिट्टी के ऊपर नाले की दीवार बनायी जाने लगी। पानी भरे गड्ढ़े में ही कंक्रीट से ढलाई होते देख स्थानीय वार्ड पार्षद सनत कुमार ने कार्यपालक अभियांता को जानकारी दी। फिर मौके पर एसडीओ व जेई जांच करने पहुंचे तो धांधली की पोल खुल गई। यहां मेन रोड से सटे नाला का काम होने के बावजूद सुरक्षा घेरा नहीं ...