कानपुर, नवम्बर 16 -- मूसानगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। खनन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। रात के समय नियमों की अनदेखी कर मिट्टी उठाई जा रही है,जबकि पुलिस द्वारा जानकारी न होने का हवाला देकर चुप्पी साधे है। रात के समय थाना क्षेत्र के गांव चपरेहटा में जेसीबी से ट्रैक्टर की ट्रॉली में मिट्टी भर कर खनन का वीडियो बनाकर अफसरों को भेज दिया। इसके बाद टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही खनन माफिया ने जेसीबी वहां से हटा ली। एसओ काली चरण कुशवाहा ने कहा कि सूचना पर मौके पर गए थे,लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। वहीं थाना से महज एक किलोमीटर दूर ही प्लाटों की पुराई जोरो से की जा रही है। स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर सभी आंखें फेरे हैं। इन अवैध मिट्टी की भरी ट्रालियों को 800 से लेकर 1000 रुपये मे...