बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- मिट्टी के थाना क्षेत्र में अवैध खनन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें माफिया ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा खेतों से मिट्टी उठाकर भराव कर रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर ले जाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो क्षेत्र के गांव कमालपुर का है। इस संबंध में जिला खनन अधिकारी और एसडीएम से फोन पर बात करने का प्रयास किया पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...