भभुआ, जनवरी 25 -- (पेज चार की बॉटम खबर) मिट्टी की सेहत जांच करनेवाली प्रयोगशाला में लटक रहा ताला नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, कार्बन, बोरन, सल्फर, जिंक, मैग्निशियम, तांबा, आयरन, कैल्सियम, जस्ता की मात्रा का नहीं चल रहा पता टेक्नीशियन के अभाव में मिट्टी जांच प्रयोगशाला अक्सर रहता है बंद भगवानपुर प्रखंड के सिर्फ पढ़ौती में ही कृषि विभाग की है एकमात्र लैब खेतों की मिट्टी जांच कराने के लिए किसानों को जाना पड़ता है भभुआ भगवानपुर, एक संवाददाता। पढ़ौती पंचायत सरकार भवन में स्थापित भगवानपुर प्रखंड की एकमात्र कृषि विभाग की मिनी मिट्टी जांच प्रयोगशाला में टेक्नीशियन के अभाव में ताला लटक रहा है। इस कारण भगवानपुर प्रखंड के किसानों को अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराने की सुविधा नहीं मिल रही है। इससे फसलों की उपज के लिए आवश्यक उर्वरक के प्रयोग और उसकी मात...