बरेली, मई 14 -- सहेलियों के साथ गांव के पास तालाब में पीली मिट्टी खोदते समय ढांग में दबकर एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत से घर में कोहराम मच गया। अलीगंज थानाक्षेत्र के गांव अमरोली के वीरेंद्र सागर की 13 वर्षीय बेटी सुजाता मोहल्ले की सहेलियों के साथ मंगलवार को एक तालाब के गड्ढे में पीली मिट्टी खोद रही थी। मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की एक बड़ी ढांग किशोरी के ऊपर गिरने से दब गई। ढांग गिरने की आवाज से उसके पास में ही मिट्टी खोद रहीं उसकी सहेलियों में भगदड़ मच गई। रोते हुए गांव की तरफ भागकर ग्रामीणों को बताया तो वीरेंद्र सागर और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। मिट्टी हटाकर किशोरी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। बेटी की मौत से उसकी मां लक्ष्मी का रो रोकर बुरा हाल है। सुजाता कक्षा-पांच की छात्रा थी। वह अपनी छह बहनों में ...