हाथरस, नवम्बर 12 -- सादाबाद। सादाबाद मथुरा मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण के दौरान निकाली गई मिट्टी की अवैध बिक्री का मामला सामने आया। इस मामले में एसडीएम ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी। बिसावर से 15 को निकलेगी श्री खाटू श्याम निशान पद यात्रा सादाबाद। श्री श्याम सेवा समिति बिसावर के तत्वावधान में 15 नवम्बर को श्री खाटू श्याम निशान पद यात्रा बिसावर से सादाबाद तंक धूमधाम से निकाली जाएगी। सुबह करीब 6 बजे यात्रा का शुभारंभ कस्बा बिसावर के श्री बाँके बिहारी जी मंदिर से होगा। यह यात्रा सादाबाद में बिजलीघर रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर तक पहुंचेगी। वहां यात्रा में शामिल सभी भक्त बाबा के दर्शन करेंगे और विधि से उनकी पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...