फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- जहानगंज, संवाददाता। मिट्टी का टीला धंसने से एक बच्चे की मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। लक्ष्मन नगला गांव निवासी संदीप श्रीवास्तव का 11 वर्षीय बेटा अंशुल अपनी बुआ की बेटी रोहिनी के साथ घर से 500 मीटर की दूरी पर मिट्टी खोदने के लिए गया था। वहंा पर टीला धंस गया जिसमें अंशुल दब गया। इस पर बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। पिता संदीप, चाचा अंकित और सचिन मौके पर पहुंचे। अंशुल को गंभीर अवस्था में मिट़टी में दबे होने पर बाहर निकाला। दोपहर 2 बजे के बाद इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने देखा और अंशुल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बच्चे का शव घर लेकर चले गये। घटना को लेकर थाना पुलिस को जानकारी दी गयी है। मां सोनी देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।...