कौशाम्बी, अगस्त 30 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी के कोसम इनाम में शनिवार को मिट्टी का टीला ढहने से किशोर की मौत हो गई। मलबे से शव निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। कोसम इनाम निवासी अनमोल (17) पुत्र अर्जुन शनिवार को अपने साथियों के साथ मवेशियों को चराने गया था। गांव के बाहर वह मवेशियों को चरा रहा था। तेज धूप होने पर वह पेड़ के नीचे टीले पर बैठ गया। वह काफी देर तक बैठा रहा। इसी बीच अचानक टीला ढह गया। इसके मलबे में अनमोल दब गया। साथी चरवाहों ने शोर मचाया। ग्रामीणों के आने पर मलबे में दबे अनमोल को बाहर निकाला गया। जब तक अनमोल को बाहर निकाला जाता, उसकी सांस थम चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...