पीलीभीत, जून 25 -- पूरनपुर। क्षतिग्रस्त हुए साइफन को ठीक करने का लगभग पचास फीसदी काम को पूरा करा दिया गया है। मिट्टी का काम पूरा होने के बाद जिओ चादर को लगाया जा रहा है। ताकि कटान न हो सके। मंगलवार को अधिक्षण अभियंता ने भी बरेली से आकर मौके पर चल रहे काम को देखा। अभियंताओं को जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए। हरदोई ब्रांच नहर से निकली माधोटांडा रजवाहा का साइपुन तीन दिन पूर्व अचानक से धंस गया था। जिसके चलते हडकंप मच गया था। जिलाधिकारी सहित सांसद जितिन प्रसाद ने मामले का संज्ञान लिया तो साइफन को सही करने का काम शुरू कर दिया गया था। रात दिन चल रहे काम से लग रहा है कि जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा। मंगलवार को बरेली से अधीक्षण अभियंता टी त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने चल कर काम का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि मिट्टी का काम लगभग पूरा करा...