सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगही के टोला पतिला गांव के दक्षिण सरयू नहर के करीब जाने वाला कच्चा चकरोड मार्ग पर मिट्टी का कार्य न होने से ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्र के मार्कंडेय मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों संग सचिव व बीडीओ से मिलकर चकरोड पर मिट्टी डालने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन इस मार्ग पर अभी तक मिट्टी का कार्य नहीं कराया गया हैं। आधे से अधिक ग्रामीण अपनी खेती बाड़ी इसी मार्ग से करते हैं। अपने पैसे से मिट्टी डालकर लगभग 15 मीटर से अधिक तक ईंट लगाकर खेतों तक जोतने के लिए मार्ग बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...