गंगापार, सितम्बर 20 -- नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी इन स्मार्ट उर्वरकों का प्रयोग करके दानेदार यूरिया व डीएपी की मात्रा आधी कर खेती की लागत कम कर सकते हैं। यह बातें नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत कारडेट फूलपुर द्वारा चयनित गांव हरभानपुर में किसान चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि कारडेट के प्रधानाचार्य डॉ डीके सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि स्मार्ट उर्वरक मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ मानव के स्वास्थ्य के अनुकूल है। किसान चौपाल में किसानों द्वारा धान की में आ रहे विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया गया। कारडेट के आईआरडीपी प्रभारी राजेश सिंह ने जैव उर्वरकों और खरीफ फसल अवशेष प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए फसल अवशेष के माध्यम से एक अच्छी खाद बनाने की विधि बताई। चौपाल में हरभानपुर के प्रगतिशील...