संभल, फरवरी 11 -- थाना क्षेत्र के गांव मतावली पट्टी परसूराम उर्फ नया गांव निवासी भट्टा स्वामी राजेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि सोमवार की दोपहर वह खेत से मिट्टी उठा रहे थे। तभी गांव के कुछ लोग आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आये भाई नन्हे सिंह के साथ भी मारपीट कर दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया झगड़े की सूचना मिली थी। घायल थाने आया चिट्ठी देकर अस्पताल भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...