बलरामपुर, जुलाई 2 -- कार्रवाई हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी अवैध खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है। मंगलवार रात गुगौली कलॉ गांव के पास मिट्टी खोदाई कर रहे जेसीबी को खनन अधिकारी ने पकड़ लिया। लोग ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए, लेकिन जेसीबी खनन अधिकारी की पकड़ में आ गया। जिसे सीज कर हर्रैया पुलिस के सुपुर्द किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की सूचना पहले पुलिस को दी गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायत खनन अधिकारी से की गई। खनन अधिकारी ने टीम के साथ छापा मारा। जिसमें मौके पर करीब छह ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढुलाई हो रही थी, जिन्हें चालक लेकर भाग निकले। लेकिन जेसीबी को पकड़ लिया गया। इस संबंध मे खनन अधिकारी करीम खान ने बताया कि जेसीबी को सीज किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। ...