समस्तीपुर, फरवरी 21 -- सरायरंजन। प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में गुरुवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वावधान में मिजोरम राज्य का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि 20 फरवरी 1987 को मिजोरम को राज्य का दर्जा मिला था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता के भाव को भरना है। मौके पर राज कुमार, संजीत कुमार, नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी, रुबी कुमारी, अंबिका कुमारी, कुमार गौरव, राजीव रंजन, नवीन झा, मंजू कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...