नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान 700वां इंटरनेशनल विकेट लिया। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। स्टार्क के लिए ये दिन काफी खास रहा, क्योंकि वह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 377 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 244 और टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट चटकाए हैं। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टार्क से पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली ये कारनामा कर चुके हैं। श्रीलंका के गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई मेहमान टीम ने उस्मान ख्वाजा (232), टीव स्मिथ (141)...