चाईबासा, जून 1 -- चाईबासा। सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप का छठा दिन पूरा हुआ। सेंसाई विवेक खलखो की देखरेख में बच्चों ने फुल-कांटेक्ट क्योंकुशिन कराटे की तकनीक सीखी । यह कैंप आदिवासी उरांव समाज संघ के सहयोग से चल रहा है। इस कैंप में 4 साल से ऊपर के बच्चे फ्री में जुड़कर मार्शल आर्ट के जरिए आत्मरक्षा सीख रहे हैं। इस कैंप में कराटे ,ताइक्वांडो , बॉक्सिंग के साथ-साथ नन-चाकू जैसे हथियार को भी चलाना सिखाया गया। कराटे कुमिते के दौरान महिलाओं में आयुषी कुंटीया, शांति बिरुवा एवं अंशु पूर्ति ने, एवं पुरुषों में आशीष कुंटीया , अरब जामुदा, विशार बारी, अमन लकड़ा, गुना शुरीन, पीयूष राम, देवाशीष पूर्ति, सूर्या देवगम एवं अर्पित टोपनो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ना हार मानने का जज्बा दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्त...