चाईबासा, मई 25 -- चाईबासा। सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी एवं आदिवासी उरांव समाज संघ के सहयोग से चल रहे मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप का रविवार को शुभारंभ एक किलोमीटर की दौड़ के साथ हुआ। सभी बच्चों ने तंबो चौक से गौशाला पार्क तक दौड़ लगाई। फिर पार्क में नन-चाकू हथियार चलाने का अभ्यास किया। सेंसाई विवेक खलखो ने बताया कि यह कैंप चाईबासा मे दो स्थान मोचीसाईं एवं ताम्बो चौक में 3 जून तक चलेगी । मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप में कराटे ,ताइक्वांडो एवं बॉक्सिंग सिखाया जाएगा। इस कैंप का मकसद है कि बच्चे विभिन्न मार्शल आर्ट की विशेषताएं एवं अंतर को जाने एवं समझे। इससे बच्चों की इच्छा शक्ति एवं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी तथा सेल्फ डिफेंस को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...