लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- अजबापुर चीनी मिल में गन्ना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मिक्स गन्ना लाने वाले किसानों को वापस किया जा रहा है। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की शुगर यूनिट अजबापुर में इन दिनों गन्ने की प्रजाति और गुणवत्ता को लेकर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान उप महा प्रबंधक अजय कुमार सिंह बघेल के नेतृत्व में जारी है। कुछ किसानों ने मिल प्रशासन को अवगत कराया था कि कुछ किसान ट्राली या ट्रकों में ऊपर की परत में अरली गन्ना तथा नीचे सामान्य प्रजाति का गन्ना भरकर ला रहे हैं। इस सूचना के बाद मिल प्रशासन ने तत्काल जुझारू कर्मचारियों के साथ त्रिस्तरीय जांच दलों का गठन किया। रोजाना 20 से अधिक ट्रालियों में मिक्स गन्ने के मामले पकड़े जा रहे हैं, जिन्हें सामान्य गन्ने सहित वापस कर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...