पलामू, अप्रैल 17 -- मेदिनीनगर। मिक़्सड मार्शल-आर्ट्स ट्रेनिंग कैंप का आयोजन संत मरियम स्कूल के कजरी शाखा में किया गया। विद्यालय के चारों शाखाओं के कराटेकारो ने हिस्सा लिया। कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कुमार आर्दश ने दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार, सेन्साई सकेन्दर प्रजापति, सेन्साई नटवर पांडेय, सेन्साई आशुतोष कुमार, सेन्साई गोल्डी कुमारी, सेम्पाई अमित प्रजापति, सेम्पाई मखारिया आदि ने सेल्फ-डिफेंस के विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया। कुमार आदर्श ने कहा कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए विद्यालय के द्बारा मार्शल-आर्ट्स शिविर का आयोजन किया गया। विशेष रुप से लड़कियों को सेल्फ- डिफेंस में प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...